15.01.2020 - Sakar Murli

1.01

"मीठे बच्चे - पास विद् ऑनर होना है तो श्रीमत पर चलते रहो,

कुसंग और माया के तूफानों से अपनी सम्भाल करो''

1.02

"...8 की माला जो बनी हुई है वह है पास विद् ऑनर्स की।

8 दाने ही नम्बरवन में जाते हैं, जिनको ज़रा भी सज़ा नहीं मिलती है।

कर्मातीत अवस्था को पा लेते हैं। ..."

1.03

"...कोई-कोई बच्चे पीछे आये हैं, श्रीमत पर चलते रहते हैं।

ऐसे ही श्रीमत पर चलते रहें तो पास विद् ऑनर्स बन 8 की माला में आ सकते हैं। ..."

1978/02.01.1978

"ज्ञान चन्द्रमा और ज्ञान सितारों की रिमझिम"

1.

"...बाप के पास 108 ही निश्चित हैं।

क्यों

बाप के पास भविष्य भी ऐसा ही क्लीयर है जैसे वर्तमान।

अनन्य बच्चों के पास भी भविष्य ऐसा ही स्पष्ट होता जा रहा है क्योंकि बाप के साथ सर्व कार्य में समीप और सहयोगी हैं।

तो अष्ट रतन चीफ जस्टिस (Chief Justice) हैं।

जस्टिस की जजमेण्ट (Judgement) हाँ या ना की फाइनल (Final) होती है।

बाप प्रेज़ीडेण्ट (President) है लेकिन बच्चे चीफ जस्टिस हैं।

जजमेण्ट बच्चों की है।

चीफ जस्टिस की जजमेण्ट सदा यथार्थ होती है।

जस्टिस के ऊपर चीफ जस्टिस हाँ या ना कर सकते हैं लेकिन चीफ जस्टिस के जजमेण्ट की बहुत वैल्यु (Value) होती है।

इसलिए जब तक भविष्य भी वर्तमान के समान स्पष्ट न हो तो जजमेण्ट यथार्थ कैसे दे सकेंगे?

 वर्तमान और भविष्य की समानता इसी को ही बाप की समानता कहा जाता है।

ऐसी स्टेज (अवस्था) अनुभव में लाई है?"

 

 

 

...on this topic study from Avyakt Vaanis Quotes are included upto Dec1978