You are Law Makers

14.05.1970 अव्यक्त बापदादा

"...बापदादा बच्चों को आज एक नया टाइटल दे रहे हैं।

लॉ मेकर्स।

वह लोग पीस मेकर्स टाइटल देते हैं।

लेकिन आज बापदादा सभी बच्चों को टाइटल देते हैं की आप सभी लॉ मेकर्स हो।

सतयुगी जो भी लॉ चलने वाले है उसे बनाने वाले आप हो।

हम लॉ मेकर्स हैं – यह स्मृति में रखेंगे तो कोई भी कदम सोच समझ कर उठाएंगे।

आप जो कदम उठाते हो वह मानो लॉ बन रहे हैं।

जैसे जस्टिस वा चीफ़ जस्टिस होते हैं वह जो भी बात फाइनल करते हैं तो वह लॉ बन जाता है।

तो यहाँ भी सभी जस्टिस बैठे हुए हैं।

लॉ मेकर्स हो।

इसलिए ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना है।

जब हैं ही लॉ मेकर्स तो जो संकल्प आप करेंगे, जो कदम आप उठाएंगे, आप को देख सा विश्व फॉलो करेगा।

आप लोगों की प्रजा आप सभी को फॉलो करेगी।

तो ऐसे अपने को समझ फिर हर कर्म करो।..."