19.03.2024

1.

मीठे-मीठे बच्चों को पुरूषोत्तम संगमयुग कदम-कदम पर याद रहना चाहिए।

 

2.

बच्चे कहते थे आज सेमीनार करेंगे - चार्ट कैसे लिखना चाहिए? बाबा को कैसे याद करना चाहिए?

 

3.

घड़ी-घड़ी बाप और प्रापर्टी याद आनी चाहिए।

 

4.

गवर्मेन्ट के हेड्स को अच्छे-अच्छे काग़ज पर रॉयल्टी से चिट्ठी लिखनी चाहिए। कोई अच्छा कागज देखकर समझते हैं कि शायद यह किसी बड़े आदमी की चिट्ठी है। बोलो, विश्व में शान्ति जो तुम कहते हो, आगे कब हुई है, जो फिर उस प्रकार मिले? जरूर कभी मिली होगी।